Who Invented Toothpaste in Hindi ? टूथ पेस्ट का आविष्कार किसने किया ?

खाना हमारे ज़िंदगी का अहम् हिस्सा है जिसे खाने लिए अपने दांत सही सलामत रहना ज़रूरी है. हम दांतों को साफ़ रखने के लिए टूथ पेस्ट का इस्तेमाल करते है, थो टूथपेस्ट का आविष्कार किसने किया?

Early history:

5000 bc में Egyptians ने नमक, पुदीना, सूखे हुए iris फ्लावर्स, काली मिर्च को mix करके पाउडर बनाया था. जिसे अपने दांतों को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल करते थे.

Egypt के अलावा बहुत सारे जगाओं पर अपने दांतों को साफ़ रखने के लिए अलग अलग तारीखे इस्तेमाल किये गए थे.जैसा के अंडे के छिलके का पाउडर, हड्डियों का पाउडर, ओएस्टर के शेल्स, कोयला, नीम पेड़ और मिस्वाक का इस्तेमाल किया गया.

इसके बाद 9 वि सदी में पर्शियन polymath Ziryab ने भी टूथपेस्ट को बनाया था. लेकिन उस टूथपेस्ट के लिए क्या चीज़ें इस्तेमाल की गयी किसी को नहीं पता था.

1824 में dr peabody साबुन का इस्तेमाल करके एक टूथपेस्ट को बनाया था. 1850 में Dr john harris ने इस टूथपेस्ट के अंदर chalk को मिलाया था. 

1873 में कोलगेट ने बेकिंग सोडा, ग्लिसरीन और flavors को मिलकर टूथपेस्ट को तैयार किया जो पाउडर के रूप में jars में रख कर बेचा जाता था.

 1892 में Dr Washington Sheffield ने पहली बार टूथपेस्ट के लिए collapsible tubes का इस्तेमाल किया, जिसका आइडिया उनके बेटे को paint tubes को देख कर आया. इसे देखने के बाद कोलगेट ने भी tubes में टूथपेस्ट को बनाना शुरू किया.

इसी दौरान अमेरिकन डेंटिस्ट Newell sill jenkins ने बैक्टीरिया को ख़त्म करनेवाला टूथपेस्ट बनाया जिसका नाम kolynos था. जिसे 1995 में Colgate ने 1 billion us dollars देकर खरीद लिया था.

1914 में टूथपेस्ट के अंदर fluoride को मिलाया गया था. 1987 में नासा ने astronauts के लिए बगैर थूके दांतों को साफ़ करनेवाला टूथपेस्ट बनाया था.

Leave a Comment