Who Invented Tooth Brush in Hindi ? टूथ ब्रश का आविष्कार किसने किया ?

दांतों को साफ़ रखने के लिए टूथपेस्ट के सात टूथब्रश बहुत ज़रूरी है. थो इस टूथब्रश को किसने आविष्कार किया.

3500 Bc में बब्य्लोनियंस ने लकड़ी के टुकड़े को लेकर एक तरफ चबाकर ब्रश जैसा बनाकर इस्तेमाल करते थे. उसी लकड़ी के दूसरी तरफ से नुकीला बनाते ताके अपने दांतों में अटका हुआ खाना साफ़ कर सके. इसी तरह इस्लामिक देशों में मिस्वाक का इस्तेमाल किया जाता था.

 चीन में सबसे पहले बम्बू, हड्डियां और सुवर के बाल को इस्तेमाल करके टूथब्रश का आविष्कार किया था. वहा के मौसम के वजह से जानवर के बाल बहुत सख्त हुआ करते इसलिए जानवर के बाल टूथब्रश में इस्तेमाल किये गए.

चीन में आये हुए यूरोप के लोगों ने इस टूथब्रश को अपने सात यूरोप ले गए, क्यों की उस वक़्त वही एक ब्रश का नमूना था इसलिए इंग्लैंड ने चीन से इन ब्रूशेस को 20 वि सदी के शुरू तक import किया था.

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे के मॉडर्न टूथब्रश का डिज़ाइन एक खैदी ने किया था. इंग्लैंड के William Addis को 1770 में एक जुर्म के कारण सजा हुई थी. जेल में दांतों को साफ़ करनेके लिए william addis ने नमक, राख, जैसे चीज़ों का इस्तेमाल किया था. जिससे दांत इतना ज़्यादा साफ़ नहीं हो रहे थे.

फिर एक दिन अपने खाने में आयी हुई एक हड्डी को लिया और उसके अंदर छेद किया. जिसे जानवर के बालों के साथ चिपका दिया. जब जेल से रिहा हुए तो इसी मॉडल के बहुत सारे ब्रूशेस बनाकर बेचना शुरू किया, और wisdom brushes नाम की कंपनी भी शुरू किया. क्यों की जानवरों के बालों के साथ ब्रूशेस को बनाया गया था इसलिए बालों पर बैक्टीरिया जंजाने का भी डर रहता था.

1857 में united states ने इस आविष्कार का पहला पेटेंट H.N wads worth को दिया. लेकिन उस वक़्त united states में ब्रश करने वालों की संख्या बहुत कम थी. वर्ल्डवार 2 के वापसी के बाद सिपाहियों ने ब्रश करने की आदत लोगो में आम कर दिया.

जैसे ही nylon का आविष्कार हुआ तो टूथ्ब्रशेस में बदलाव आगया.1938 में जानवरों के बालों को हटाकर nylon से बनायीं गयी ब्रूशेस मार्किट में आना शुरू हो गये.

Leave a Comment