इस पृथ्वी पर इंसान कई सालों से जीते आरहे है. आज टेक्नोलॉजी भड्जानेके बाद हम अक्सर ये सोचते है क्या पृथ्वी के अलावा भी कोई और प्लेनेट पर इंसान जाकर अपनी ज़िंदगी शुरू कर सकता है ? इसका जवाब इस वक़्त देना मुश्किल है. बस इसी सोच को लेकर Space x को शुरू किया गया था.
Space x के फाउंडर एलोन मस्क (Elon Musk) मार्स पर पेड़ पौधों को लगाना चाहा और इंसान मार्स पर जाकर रहना शुरू करें इसलिए Mars Oasis मिशन को शुरू किया था.
What is space x ?
Space x एक कैलिफ़ोर्निया में आधारित कंपनी है. जिसे एलोन मस्क ने 2002 में स्थापित किया था. Space x, advanced space crafts और rockets को डिज़ाइन और उनका निर्माण करता है.
Space x से पहले एलोन मस्क Zip2 और पे-पाल (Paypal) नाम की 2 कंपनियों के co founder रह चुके है. 2002 में पे-पाल को eBay ने ख़रीद लिया. Elon musk को शुरू से ही स्पेस में दिलचस्पी थी. इसलिए pay pal के बाद Elon musk ने ये ढूंढना शुरू किया के कौन मार्स पर इंसान को भेजने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
अफ़सोस की बात ये है के उस वक़्त कोई भी इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे थे. क्यों की इसके लिए बहुत ज़्यादा budget की ज़रूरत होगी इसलिए नासा ने भी इस प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया.
इसके बाद Mars oasis मिशन को शुरू किया जिसके के लिए Elon musk को कम से कम 2 रॉकेट्स चाहिए था. एक रॉकेट का प्राइस उस वक़्त में $65 मिलियन डॉलर्स का था. और 2 रॉकेट्स का प्राइस $130 मिलियन डॉलर्स था. Paypal को बेचने के बाद Elon musk को $165 मिलियन डॉलर्स मिले थे. 2 रॉकेट्स ख़रीद ने के बाद Elon musk के पास कुछ नहीं बच रहा था.
उस के बाद Elon musk ने रॉकेट्स ख़रीद ने लिए रूस 3 बार गए. बातचीत करने के बाद $15 से $20 मिलियन डॉलर्स एक रॉकेट की कीमत फैसला हुआ था. लेकिन Elon musk इस कीमत से भी खुश नहीं थे क्यों की रूस उन रॉकेट्स को कम कीमत में इसलिए बेचरहाथा क्यों की उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. नए रॉकेट्स बनाने में और ज़्यादा खर्चा हो सकता था.
इसके बाद Elon musk ने ये एहसास किया के Mars Oasis Project के लिए सस्ते में रॉकेट्स चाहिए. जिसके लिए राकेट टेक्नोलॉजी में सुधार करना ज़रूरी था. उस वक़्त रॉकेट्स manufacture करने के लिए 1960’s की टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया जा रहा था.
Elon musk Physics और Economics के बैकग्राउंड से थे लेकिन इन्होने 2 सॉफ्टवेयर कम्पनीज के co founder बने. इसलिए राकेट साइंस के बारे में ज़्यादा नहीं जानते थे. इसलिए Elon musk ने बुक्स पढ़कर राकेट साइंस का ज्ञान हासिल किया.
Elon musk ने cheap price राकेट के लिए स्पेस इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलकर काम करना शुरू किया और राकेट टेक्नोलॉजी में सुधार किये और Flacon1 राकेट को बनाया था. जिसका क़ीमत सिर्फ $7 मिलियन डॉलर्स था. जिसे 2006 , 2007 और 2008 में launch किया गया तीनो बार ये रॉकेट्स फ़ैल हो गये थे.
अगर एक और राकेट launch फ़ैल हो जाता तो कंपनी bankrupt होजाती लेकिन 4th launch सफल रहा. इसके बाद falcon 1 सबसे पहला privately developed liquid fuel राकेट रहा, जिसने earthऑर्बिट को पहुंचा था.इसके बाद space x को नासा का $1.6 Billion डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.
2010 में space x payload को orbit में भेज कर spacecraft को वापस लाने वाली सबसे पहली प्राइवेट फंडेड कंपनी बन गयी थी. Space x से पहले इसे gov agencies नासा और रूस के Roscosmos ने किया था.
इसके बाद space x ने falcon9, dragon, grasshopper को launch किया. आज space x अपनी सफलता के साथ बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है। शायद आने वाले दिनों में इंसान मार्स तक पहुँच जाये.