Who invented pen in Hindi – पेन का अविष्कार किसने किया ?

शुरू ज़माने में करीब 24,000 BC में लोग पत्थर का इस्तेमाल करके अपनी फसल को और शिकार किये गए जानवरों के तस्वीर दीवार पर बनाते थे.

करीब 4000 BC में Egyptians ने जब पेपिरस (Papyrus) पौदे का इस्तेमाल करके पेपर बनाया थो इस पर लिखने के लिए बम्बू से बनाया गया फाउंटेन पेन का इस्तेमाल किया था. इसी तरह रोम में वैक्स टेबलेट्स (Wax tablets) लिखने के लिए इस्तेमाल किया था.

700 AD में परिंदे के पर का इस्तेमाल करके लिखा जाता था. अब इन दोनों तरीकों से लिखना बड़ा मुश्किल हो रहा था. अब इसके बाद अलग अलग मॉडल्स के पेन बनाये गए लेकिन हर पेन में कुछ न कुछ कमी थी.

1827 में पेत्राचे पोइनरु (Petrache poenaru)  ने फाउंटेन पेन का आविष्कार किया.

इस फाउंटेन पेन के अंदर भी एक कमी ये थी जब इस पेन से लिखा जाता थो बहुत देर के बाद इंक सूखता था. इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए 1888 में जॉन लाउड (John Loud) ने बॉल पेन को बनाया था. इस पेन के अंदर ये कमी थी के अगर इंक पतली होती थो लीक हो जाती थी. अगर मोटी होती थो पेन अटक जाता था.

अब ये आविष्कार के 50 साल बाद 1935 में हंगरी (Hungary) के रहने वाले लैज़लो बीरो (Laszlo Biro) ने अपने भाई George के साथ मिलकर बॉल पेन को बनाना शुरू किया था.

इस बॉल पेन को बनाने की कल्पना प्रिंटिंग प्रेस में इस्तेमाल किये जानेवाली इंक को देख कर आया जो बहुत जल्द सूख जाती थी. Laszlo Biro एक पत्रकार थे जिन्हे फाउंटेन पेन से लिखने में बहुत मुश्किल हो रही थी. 

1938 में बॉल पेन का पेटेंट Laszlo Biro को मिला था. सेकंड विश् वयुद्ध शुरू होने के बाद Biro और उनके भाई अर्जेंटीना चले गये थे. 

फाउंटेन पेन से हाई अलटीटुडे पे लिखना मुश्किल हो रहा था. जब पायलट्स ने बॉल पेन को इस्तेमाल करना शुरू किया थो ये पेन फेमस हो गया था. उस वक़्त एक पेन 12.50 डॉलर में बिका था. जो आज के हिसाब से 130 डॉलर्स है. धीरे धीरे इसका प्राइस कम होने लगा था.

थो ये था पेन का आविष्कार के बारे उम्मीद है के आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा.

Leave a Comment