Who invented AD and BC – AD और BC का क्या मतलब है ?

AD का मतलब Anno Domini है जो एक लैटिन वर्ड है जिसका मतलब “हमारे भगवान Jesus Christ के साल में ” है. BC का मतलब Before Christ का है. इनके मुताबिक जिसस पैदा होने से पहले वाले दीन को BC में और जिसस पैदा होने के बाद वाले दिनों को AD बताया था.

मिसाल के तौर पर देखा जाये तो 3000 BC मतलब जिसस के पैदा होने वाले दीन से 3000 साल पहले होता है. इसी तरह AD 2000 मतलब जिसस पैदा हुए दीन से 2000 साल बाद इस तरह आज हम AD 2018 में है. अगर कोई  यूँ कहे आज से 5018 साल पहले तो इसका मतलब होगा AD ke 2018 साल प्लस BC के 3000 साल होता है. 

अब इस सिस्टम में 0 नहीं है 1 BC के बाद सीधे AD 1 शुरू हो जाता है. क्यों की उस ज़माने में 0 का कांसेप्ट यूरोप में नहीं था. इसमें एक मजे की बात ये है के AD को साल से पहले BC को साल के बाद लिखते है. इसके पीछे वजह ये है के AD एक लैटिन वर्ड है जिसमे की तारीफ की गई है. इसलिए इसे साल से पहले लिखा जाता है. 

लेकिन ये सिस्टम ईसाई मज़हब के मुताबिक था. इसलिए दूसरे मज़हब के लोगों ने इन दोनों नाम को बदल दिया था. AD को कॉमन एरा CE और BC को बिफोर कॉमन एरा BCE कर दिया था. इस तरह AD 2018 और 2018 CE और 3000 BC और 3000 BCE सामान है। 

अब ये AD और BC को किसने आविष्कार किया और कैसे पॉपुलर हुआ इसके पीछे क्या स्टोरी थी इसके बारे में जानने के लिए रोमन एम्पायर के बारे में जानना पड़ेगा. 

रोमन एम्पायर करीब 27 BC में शुरू हुआ था और रोमांस(Romans) का एक केलिन्डर हुआ करता था. करीब 1 AD में Christianity के आने के बाद लोग रोमन एम्पायर के त्योहारों को मनाया नहीं करते जिसकी वजह से Christians को सताया जाता था.

डीओनीसियस एक्सईजूस (Dionysius Exiguus ) नाम के साधु ने पहली बार AD का आविष्कार AD 525 किया था. उस वक़्त लोग अन्नो डिओक्लेटियनि (Anno Diocletiani) के नाम से साल को जानते थे. क्यों की रोमांस ने Christians को बहुत सताया था इसलिए Dionysius Exiguus, anno Diocletiani को Anno Domini से बदल दिया और jesus christ के बाद वाले साल को AD बुलाना शुरू किया. लेकिन ये उस वक़्त इतना पॉपुलर नहीं हुआ. 

एक दिलचस्प बात ये है के उस ज़माने में कुछ लोग ये समझते थे दुनिया बनने के 5500 साल बाद Jesus पैदा हुए , पैदा होने के 500 साल बाद दुनिया ख़तम होजायेगी. बस इस ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए भी AD सिस्टम लाया गया था क्यों की उस वक़्त पहले से ही  Jesus पैदा होकर 500 साल से ज़्यादा हो गया था. 

इसके कुछ साल बाद इतिहास कार वेनेरेबल बीड ( Venerable Bede ) ने AD 731 में अपनी बुक में AD को इस्तेमाल किया और जिसस पैदा होने से पहले गुज़रे सालों को Before Christ  BC लिखना शुरू किया था. इस तरह BC का आविष्कार हुआ और उसी वक़्त AD भी लोकप्रिय हुआ. धीरे धीरे पूरे दुनिया में इस सिस्टम को इस्तेमाल किया गया।

आसान भाषा में बताएँ थो जिसस पैदा होने से पहले वाले साल को BC या BCE जिसस पैदा होने के बाद वाले साल को AD या CE बुलाया जाता है.

Leave a Comment